Ujjain : पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बाबा महाकाल के दर्शन किये मंदिर समिति ने किया सम्मान 

Ujjain : पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बाबा महाकाल के दर्शन किये मंदिर समिति ने किया सम्मान 
  • पंडित धीरेंद्र शास्त्री उज्जैन आये
  • बाबा महाकाल के दर्शन किये
  • मंदिर समिति ने किया सम्मान 

उज्जैन । बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज उज्जैन आए और महाकाल बाबा के दर्शन किये। इस दौरान उन्होंने बातचीत में कहा कि राष्ट्र हित में सभी जागरूक नागरिकों को मतदान अवश्य करना चाहिए ताकि लोकतंत्र जिंदा रह सके। 

प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों इंदौर में कथा कर रहे हैं।आज वे उज्जैन आए और सीधे महाकाल मंदिर पहुंचकर बाबा के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने गर्भ ग्रह में जाकर भगवान महाकाल की पूजा अर्चना कर पंचामृत  अभिषेक किया। पंडित राजेश शर्मा ने पूजन संपन्न कराया। इस दौरान मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल द्वारा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का सम्मान किया गया । उज्जैन से रवाना होने से पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री एसपी प्रदीप शर्मा के निवास पर गए और उनके परिजनों से मुलाकात की। यहीं पर मीडिया के साथ बातचीत करते हुए बालाजी के भक्त पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मतदान प्रतिशत गिरने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। इसे बचाये रखने के लिए सभी राष्ट्रभक्ति भारतीयों को मतदान अवश्य करना चाहिए।

वीडियो न्यूज़ देखे --